14 अगस्त 1942 को स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता ने 42.84 मीटर की तरंग लंबाई पर एक गुप्त ट्रांसमीटर से प्रसारण शुरू किया। इस चैनल का इस्तेमाल स्वतंत्रता आंदोलन के प्रसारण के लिए किया जाता था।
14 अगस्त 1987 गार्ड ऑफ ऑनर में एक सैनिक ने श्रीलंका में अपनी राइफल बट से भारतीय प्रधान मंत्री राजीव गांधी पर हमला किया था। उसका कहना था कि राजीव ने श्री लंका का राजनैतिक माहोल खराब किया है।
14 अगस्त 1987 में पहली बार देश का सर्वोच्च सम्मान, भारत रत्न किसी गैर भारतीय मुल्क के रहवासी को दिया गया था। यह सम्मान बलूचिस्तान के ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान को भारत की स्वतंत्रता आंदोलन के योगदान के लिए दिया गया था