पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल के बल्ले से रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया में आगाज बेहद खराब रहा, पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे
इसके बाद फिर जो हुआ वो अब इतिहास में दर्ज हो गया है, पहली पारी की नाकामी से सबक लेते हुए यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया
जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 205 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया
यशस्वी जायसवाल भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेलते हुए शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए
इससे पहले सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया था, ऑस्ट्रेलिया में 47 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट खेलते हुए शानदार शतक ठोका है
इससे पहले सुनील गावस्कर ने साल 1977 में ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट मैच में ऐसा किया था, वहीं, सबसे पहले यह कारनामा 1968 में मोटगनहल्ली जयसिम्हा ने किया था
लंच के बाद भी जायसवाल का शानदार खेल जारी रहा और उन्होंने जल्द ही अपने 150 रन पूरे कर लिए, उन्होंने 275 गेंदों में 150 रनों का आंकड़ा छुआ
जायसवाल 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जावेद मियांदाद, ग्रीम स्मिथ और सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए हैं