Hina Khan Emotional Post: कैंसर बीमारी के कारण हिना खान से छीन गए थे कई प्रोजेक्ट्स, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

(image credit: realhinakhan instagram)

एक्ट्रेस हिना खान ने हालिया एक इंटरव्यू में बताया कि कैंसर की वजह से उनके काम पर भी प्रभाव पड़ा था।

(image credit: realhinakhan instagram)

हिना खान ने बताया कि मेरे हाथ से बहुत सारे प्रोजेक्ट निकल गए थे।

(image credit: realhinakhan instagram)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कहा कि कुछ प्रोजेक्ट्स को वह शुरू भी करने वाली थी।

(image credit: realhinakhan instagram)

हिना ने कहा कैंसर जैसी बीमारी 1-2 महीने में ठीक होने वाली बीमारी नहीं थी।

(image credit: realhinakhan instagram)

उन्होंने आगे कहा, इसको ठीक होने में पूरे एक वर्ष लग गए और मेरे को अलग-अलग ट्रीटमेंट भी चल रहे थे।

(image credit: realhinakhan instagram)

हिना ने कहा मेकर्स की कुछ डेडलाइंस होती है और वे मेरा इंतजार नहीं कर सकते। इसलिए मुझे शो से रिप्लेस कर दिया था।

(image credit: realhinakhan instagram)

एक्ट्रेस ने कहा मुझे दो प्रोजेक्ट्स छोड़ना पड़ा। क्योंकि मेरे लिए मेरी हेल्थ ज्यादा जरूरी थी।

(image credit: realhinakhan instagram)

हिना खान ने कहा, अब मैं पहले से बेहतर फील कर रही हूं और काम पर भी वापस लौट गई हूं।

(image credit: realhinakhan instagram)