Himanta Biswa Sarma: सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा, डिब्रूगढ़ असम की दूसरी राजधानी होगी...
(Image Credit: himantabiswasarma instagram)
असम को आने वाले 3 सालों में दूसरी राजधानी मिल सकती है। डिब्रूगढ़ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री सरमा ने यह संकेत दिया है ।
(Image Credit: himantabiswasarma instagram)
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐलान किया है कि डिब्रूगढ़ को 3 साल के भीतर राज्य की दूसरी राजधानी के तौर पर विकसित किया जाएगा।
(Image Credit: himantabiswasarma instagram)
सीएम सरमा ने कहा, 'अगले तीन सालें में डिब्रूगढ़ असम की दूसरी राजधानी होगी और ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर स्थित शहर में असम विधानसभा के लिए स्थायी भवन भी बनाया जाएगा।'
(Image Credit: himantabiswasarma instagram)
समारोह में सीएम ने आगे कहा कि, 2027 से शुरू होकर असम विधानसभा का एक सत्र हर साल डिब्रूगढ़ में ही आयोजित किया जाएगा। इस नए भवन का निर्माण अगले वर्ष 25 जनवरी से शुरू होगा।
(Image Credit: himantabiswasarma instagram)
सीएम सरमा ने कहा, 'अगले 3 वर्षों में डिब्रूगढ़ भारत का एक महत्वपूर्ण शहर बन जाएगा और यहां की पूरी स्थिति बदल जाएगी।
(Image Credit: himantabiswasarma instagram)
वहीं, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान के बाद अब असम को दूसरी राजधानी मिलना तय नजर आ रहा है।
(Image Credit: himantabiswasarma instagram)
सीएम सरमा ने तेजपुर में राजभवन बनाने तथा इसे असम की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की है।
(Image Credit: himantabiswasarma instagram)