दुनियाभर के लिए ऊर्जा कितनी जरूरी है यह हम सभी जानते है। यही वजह है कि हर दिन ईंधन की मांग भी दुनियाभर में बढ़ती ही जा रही है।
आज हम बात करेंगे दुनियाभर के देशों में पेट्रोल और डीजल के दामों की। जानेंगे किन देशो में यह कौड़ियों के भाव बिक रहे और कहाँ हीरे मोती की कीमत पर
दुनिया में पेट्रोल-डीजल सबसे कम कीमत पर ईरान में बिक रहे है। भारतीय रुपयों में यह कीमत प्रति लीटर ढाई रुपये से भी कम है।
दुसरे क्रम पर है लीबिया। यहाँ गैसोलीन की कीमत है महज 2.58 रुपये प्रति किलो लीटर।
गैसोलीन के सस्ते होने के मामले में तीसरा देश है वेनेजुएला। यहाँ डीजल और पेट्रोल की कीमत मात्र 2.91 रुपये प्रति लीटर ही है।
चौथे नंबर पर है दुनिया के सबसे धनी देशों में से एक कुवैत। यहाँ पेट्रोलियम पदार्थों की मौजूदा कीमत है महज 28 रुपये लीटर के आसपास।
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है अल्जीरिया। अल्जीरिया में पेट्रोलियम की दर मात्र 28.68 रुपये प्रति लीटर ही है।
इस सूची में 14वें नंबर पर है पड़ोसी देश पाकिस्तान। यहाँ लिक्विड फ्यूल की कीमत 82.03 रुपये प्रति किलो लीटर ही है।
भारत इस लिस्ट में 23वें नंबर पर है। यहाँ पेट्रोल और डीजल की औसत कीमत करीब 104 रुपये प्रति लीटर के आसपास ही है।
सबसे महँगा पेट्रोलियम के मामले में शुमार है हॉन्गकॉन्ग देश का नाम। फिलहाल यहाँ पेट्रोलियम पदार्थों की दर है 258.33 रुपये प्रति किलो लीटर।
तो यह थे अलग-अलग देशो में पेट्रो आइटम्स की औसत और मौजूदा कीमत। अगली बार हम फिर हाजिर होंगे कुछ नए और दिलचस्प आंकड़ों के साथ। आप बने रहे IBC24 के साथ।
See more