यहां हनुमान जी को माना जाता है दुश्मन . . ! जाने क्यों
?
हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है
मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिरों में लोगों का तांता लगा रहता है
भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां लोग हनुमान जी की पूजा नहीं करते
बल्कि यहां हनुमान जी की पूजा को अपराध जैसा मानते हैं
हनुमान की पूजा उत्तराखंड के एक खास इलाके में नहीं होती है
उत्तराखंड में चमोली जिले के एक गांव द्रोणागिरि अथार्थ दूनागिरि में हनुमान की पूजा नहीं की जाती है
यहां हनुमान की पूजा नहीं करने का संबंध संजीवनी बूटी है
लोगों का मानना है कि हनुमान जी उनके गांव के पास ही स्थिति पर्वत को उठाकर लंका लेकर चले गए
इसकी वजह से उनकी संजीवनी बूटी उनसे हमेशा के लिए दूर हो गई