Red Section Separator

Healthy Fast Food

1. डार्क चॉकलेट   इसमें प्रोटीन और फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं क्योंकि इसमे शुगर की मात्रा बहुत कम होती हैं.

2. पॉपकॉर्न पॉपकॉर्न एक हेल्दी विकल्प हैं पर कोशिश करें इसमे बटर और तेल की मात्रा को कम रखें.

3. आइसक्रीम  इसमें प्रोटीन और कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है. इसके अलावा आइसक्रीम में विटामिन B और प्रोबायोटिक्स भी पाए जाते हैं.

4. पोटैटो चिप्स  MSG फ्री चिप्स से आलू में मौजूद सभी न्यूट्रिशन आपको मिल सकते हैं.

5. एंजल फूड केक  इस केक में फैट कंटेंट नहीं होता और इसे अंडे के सफेद हिस्से से बनाया जाता है जो आपके लिए हेल्दी हो सकता है.

6. स्वीट पटैटो फ्राई स्वीट पटैटो में विटामिन A और फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो आपको सेहतमंद रखने में मदद कर सकते हैं.