Healthy Foods: लिवर की हर बीमारी से बचाएंगे ये फूड्स, डाइट में कर लीजिए शामिल
पूरी बॉडी फंक्शनिंग को बेहतर रखने के लिए लिवर को हेल्दी रखना जरूरी है
किडनी, दिल और दिमाग की तरह लिवर भी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में गिना जाता है
हरी पत्तेदार सब्जियां लिवर को दुरुस्त रखती हैं. पालक और केल जैसी पत्तेदार सब्जियों में क्लोरोफिल भरपूर पाया जाता है
शायद इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि फैटी फिश भी लिवर को हेल्दी रखने में मदद करती है
हेल्दी लिवर चाहिए तो नट्स और सीड्स को डाइट में शामिल करें. बादाम, अलसी के बीज और अखरोट में विटामिन ई के साथ-साथ ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है
ब्रोकोली में ऐसे कंपाउंड्स होते हैं, जो शरीर में से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करते हैं
सैल्मन और सार्डिन में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाए जाते हैं। बता दें कि ओमेगा 3 को हेल्दी फैटी एसिड्स में गिना जाता है। ये लिवर की बीमारियों को दूर रखते हैं।
See more