Health Head Nerve Pain: इन वजहों से सिर की नसों में होता है दर्द

शरीर की नसें शरीर में फैली नसें, हमारी बॉडी का जरूरी हिस्सा होती हैं, इसलिए स्वस्थ्य शरीर के लिए नसों का स्वस्थ्य होना भी बहुत जरूरी होता है।

पूरे शरीर की नसों के साथ-साथ सिर की नसों का भी स्वस्थ्य और मजबूत होना बहुत जरूरी है। कई बार सिर की नसों में दर्द से पूरा स्वास्थ्य प्रभावित हो जाता है।

सिर की नसों के दर्द को मेडिकल टर्म में ओसीसीपिटल न्यूराल्जिया कहते हैं। तो आइए आज आपको बताएंगे कि सिर में नसों के दर्द का क्या कारण है।

नसों में दर्द के लक्षण सिर की नसों के दर्द के कई लक्षण होते हैं। जैसे सिर में दर्द, सिर के दोनो तरफ और आंख के पीछे दर्द, जलन और धड़कता हुआ दर्द, सिर के दर्द का गर्दन के पिछले हिस्से तक पहुंचना आदि।

माइग्रेन सिर की नसों में दर्द होने का एक कारण माइग्रेन की समस्या भी होती है। माइग्रेन में आपको सिर के अलग-अलग हिस्सों में सहन न होने वाला दर्द होता है।

अर्थराइटिस सिर की नसों में दर्द का एक कारण अर्थराइटिस भी है। अर्थराइटिस का असर ओसीसीपिटल नर्व पर होता है, जिससे सिर में दर्द की समस्या शुरू हो जाती है।

डायबिटीज  डायबिटीज की बीमारी भी सिर की नसों के दर्द का एक कारण हो सकता है। डायबिटीज मरीजों को कई बार नसों में सूजन हो जाती है, जिससे नसों में दर्द पैदा हो सकता है।

सिर पर चोट लगना सिर पर या गर्दन के पीछे के हिस्से में ज्यादा चोट लगने से सिर की नसों को नुकसान पहुंचता है। जिससे सिर की नसों में दर्द शुरू हो जाता है।

सिर या गर्दन झुका कर बैठना अगर आप ज्यादा देर तक सिर या गर्दन झुका कर बैठते हैं, या कंप्यूटर-लैपटॉप में काम करते हैं तो सिर की नसों में तेज दर्द की शिकायत हो सकती है।