शरीर की नसें शरीर में फैली नसें, हमारी बॉडी का जरूरी हिस्सा होती हैं, इसलिए स्वस्थ्य शरीर के लिए नसों का स्वस्थ्य होना भी बहुत जरूरी होता है।
नसों में दर्द के लक्षण सिर की नसों के दर्द के कई लक्षण होते हैं। जैसे सिर में दर्द, सिर के दोनो तरफ और आंख के पीछे दर्द, जलन और धड़कता हुआ दर्द, सिर के दर्द का गर्दन के पिछले हिस्से तक पहुंचना आदि।
माइग्रेन सिर की नसों में दर्द होने का एक कारण माइग्रेन की समस्या भी होती है। माइग्रेन में आपको सिर के अलग-अलग हिस्सों में सहन न होने वाला दर्द होता है।