Red Section Separator

IPL ऑक्शन में उतरेगा सबसे उम्रदराज खूंखार खिलाड़ी

आईपीएल के 18वें सीजन का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा

ऑक्शन के लिए कुल 1574 प्लेयर्स ने अपना नाम दिया था जिसके बाद 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है

मेगा ऑक्शन में 366 भारतीय कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं तो वहीं 208 विदेशी प्लेयर्स को जगह मिली है

ऑक्शन में अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स की संख्या कुल 318 है जबकि 12 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं

मेगा ऑक्शन में जहां कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे तो वहीं एक ऐसा भी नाम है जिन्होंने अब तक आईपीएल में खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी

 आईपीएल मेगा एक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 प्लेयर्स में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था

 एंडरसन की उम्र 15 नवंबर 2024 तक  42 साल 108 दिन की थी

जेम्स एंडरसन काफी लंबे समय के बाद आईपीएल के किसी ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं क्योंकि उन्होंने पिछले एक दशक में सिर्फ इंग्लैंड के लिए खेलने पर अपना ध्यान लगाया था

  जेम्स एंडरसन  ने अपना पिछला टी20 मैच साल 2014 अगस्त महीने में खेला था, एंडरसन ने अपने करियर में  टी20 में कुल 44 मैचों में खेलते हुए 41 विकेट हासिल  किए हैं