Harsha Richhariya in Mahakumbh: महाकुंभ ने वायरल साध्वी हर्षा को रातों रात बना दिया स्टार, एक दिन में बढ़े इतने फॉलोवर्स

(image credit: host_harsha instagram)

महाकुंभ की शुरुआत होते ही साध्वी हर्षा रिछारिया काफी सुर्खियों में आ गई है।

(image credit: host_harsha instagram)

हर्षा स्वयं कह चुकी हैं कि वह साध्वी नहीं हैं, फिर भी उनको सबसे सुंदर साध्वी कहकर बुलाया जा रहा है। 

(image credit: host_harsha instagram)

इस समय साध्वी हर्षा रिछारिया लाइमलाइट में होने के साथ इंटरनेट पर उनका हर एक पोस्ट वायरल हो रहा है।

(image credit: host_harsha instagram)

हर्षा रिछारिया का सोशल मीडिया पर अकाउंट भी है जिस पर सिर्फ एक दिन में इतने फॉलोवर्स बढ़ गए कि आपको यकीन नहीं होगा।

(image credit: host_harsha instagram)

यह भी कहा जा सकता है कि महाकुंभ 2025 ने हर्षा रिछारिया को रातों रात स्टार बना दिया है। 

(image credit: host_harsha instagram)

हर्षा रिछारिया को प्रयागराज महाकुंभ 2025 का सबसे सुंदर साध्वी बताया जा रहा है। लेकिन हर्षा एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। 

(image credit: host_harsha instagram)

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि वो निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंदगिरी महाराज की शिष्या हैं। 

(image credit: host_harsha instagram)

13 जनवरी को महाकुंभ शुरू हुआ तब हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर करीब 667K फॉलोवर्स थे लेकिन सिर्फ एक दिन में 14 जनवरी 2025 को 1 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं। 

(image credit: richhariyakapil instagram)