Red Section Separator

छत्तीसगढ़िया रंग में दिखे  सीएम साय

हरेली तिहार के मौके पर सीएम हाउस में खास आयोजन किया गया। सीएम साय ने अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ विधि विधान से कृषि यंत्रों की पूजा की।

छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार के दिन गायों को औषधियुक्त लोंदी खिलाने की परंपरा है। सीएम साय ने भी सीएम हाउस में गायों को लोंदी खिलाकर पूजा-अर्चना की। 

 इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी पारंपरिक वेशभूषा में दिखी। उन्होंने हाथ में यादव जाति के लोगों की लाठी लेकर नृत्य करती हुई नजर आई है।

सीएम हाउस में आयोजित हरेली कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय छत्तीसगढ़िया रंग में दिखे। इस दौरान सीएम साय सिर पर खुमरी के साथ यादव जाति का विशेष परिधान धारण किए थे।

सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सरकार के सभी मंत्री शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी गायों को लोंदी खिलाकर पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। 

हरेली तिहार के खास मौके पर सीएम हाउस पहुंचे लोगों को सीएम साय ने संबोधित किया। साथ ही छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली की सभी को बधाई दी। 

इस दौरान सीएम हाउस को बड़े ही सुन्दर ढंग से सजाया गया था। मेले-मड़ई जैसा नजारा देखने को मिला। पारंपरिक लोक यंत्रों के साथ सुंदर नाचा और अखाड़े का आयोजन किया गया।