रितेश देशमुख हिंदी फिल्मों के बेहतरीन अभिनेता है। आज वे 44 साल के हो गए है।
रितेश महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे विलास राव देशमुख के बेटे है। बड़े राजनैतिक परिवार से आने के बावजूद रितेश ने हमेशा पॉलिटिक्स से दूरी बनाए रखी।
बचपन से ही रितेश को फिल्मों में विशेष रुचि थी। यही कारण रहा कि उन्होंने कभी भी राजनीति में एंट्री मारने की नहीं सोची।
रितेश ने 'तुझे मेरी कसम' नाम की फिल्म से अपना डेब्यू कि'या। जो साल 2003 में आई थी।
रितेश देशमुख को ज्यादातर कॉमिक रोल दिए जाते है। जिसमें वे खूब जंचते है।
हिंदी फिल्म जगत में रितेश को उनके अभिनय क्षमता से हमेशा कम काम दिया गया है।
यही कारण है कि रितेश की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर के रुप में नहीं होती है।
एक विलेन, और रण जैसी फिल्मों में उनका काम वाकई लाजवाब है।