1. 'जीरो' बॉल पर विकेटइंग्लैंड के खिलाफ करियर का पहला ओवर फेंकने आए विराट कोहली ने वाइड बॉल पर विकेट लिया।
2. बतौर कप्तान 7 टेस्ट डबल सेंचुरी लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
3. रन चेज में सबसे ज्यादा शतककोहली ने रन चेज करते हुए 27 शतक जमाए हैं ।
4. सबसे तेज 10 हजार वनडे रनउन्होंने यह कारनामा 205 पारियों में किया।
5. सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान कोहली ने 68 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, इनमें से टीम इंडिया को 40 मुकाबलों में जीत मिली है।
6. एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा औसतटी-20 वर्ल्ड कप में मैचों के विराट कोहली 81.50 के औसत से बल्लेबाजी करते हैं।