बॉलीवुड और डांस इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे धर्मेश यलेंडे आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत में डांस सीखने वाला हर बच्चा इन्हे जानता हैं।
31 अक्टूबर 1983 को गुजरात के बडोदरा में बेहद गरीब परिवार में जन्में धर्मेश को बचपन से डांस का शौक था। लेकिन पिता के पास इतने पैसे नहीं होते थे कि किसी भी डांस क्लास में धर्मेश का दाखिला करा पाएं।
धर्मेश आज हिप हॉप डांस के बेताज इंडियन बादशाह हैं। जिनके करोड़ो डांंसर फैन हैं। लेकिन धर्मेंश ने भी अपने स्ट्रगलिंग दिनों से एक ही डांसर को गुरू मानते हैं आएं हैं वो हैं रेमो डिसूजा।
धर्मेश अपने स्ट्रगलिंग दिनों में पाव बेंचते थे, बाद में उन्होने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी की हैं। जिसके बाद उन्होने यूट्यूब और अन्य माध्यम से डांस सीख कर परफॉर्म करना स्टार्ट किया था।
धर्मेश का डांसिंग क्रेज इतना ज्यादा था, कि वे दीवाली के कपड़े खरीदने की जगह जूते खरीदते थे। ताकि साल भर प्रैक्टिस कर पाएं।
धर्मेश अपने डांसिंग गुरू रेमो के बारे में बताते हुए कहते हैं। कि जब भी मुझे स्ट्रगल सताती थी, तो मैं रेमो सर को याद करता था। कि यदि वे डांस की दुनिया में अपना नाम बना सकते हैं। तो मैं क्यों नहीं।
धर्मेश 2007 में डीडी नेशनल के डांस रियेलिटी शो में नजर आ चुके हैं। उसके बाद उनके लाइफ का वो मोड आया जिसने उनका नाम बनाने में ए बड़ा किरदार निभाया, नाम था डांस इंडिया
धर्मेश खुद को बहुत लक्की बताते हैं। उनको मुंबई आने के बाद शानदार मूवी के साथ एक बेहतर डांसिंग खिताब जीता हैं।
धर्मेश अपने करियर में कई डांसर्स की मदद की हैं। वे कहते हैं कि अगर मेरी वजह से किसी की स्ट्रल कम हो सकती हैं। तो होनी चाहिए।