Red Section Separator

Hanuman Chalisa ka Paath

(image credit: pinterest)

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। 

(image credit: pinterest)

इस दिन बजरंगबली की पूजा से जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याओं से निजात मिलता है।

(image credit: pinterest)

धार्मिक मान्यता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली को प्रसन्न हो जाते हैं।

(image credit: pinterest)

लेकिन व्यक्ति जब हनुमान चालीसा का पाठ सही विधि और सही नियम के साथ करता है। तभी इसका फल मिलता है।

(image credit: pinterest)

शास्त्रों के अनुसार, एक दिन में 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

(image credit: pinterest)

यदि यह संभव न हो तो कम से कम 7, 11 या 21 बार करें या नियमित रूप से एक बार भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।

(image credit: pinterest)

हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ सुबह या शाम के समय करें।

(image credit: pinterest)

शास्त्रों के मुताबिक, हनुमान चालीसा का पाठ जमीन पर आसन में बैठकर ही करना शुभ माना गया है। 

(image credit: pinterest)