Hania Aamir Saree Look: डिंपल गर्ल हानिया आमिर ने देसी लुक में बरपाया कहर, देखें खूबसूरत तस्वीरें

(image credit: haniaheheofficial instagram)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत में भी खूब चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने लुक्स और स्टाइलिश सेंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं।

(image credit: haniaheheofficial instagram)

एक्ट्रेस हानिया अपनी डिंपल वाली स्माइल और ड्रेसिंग स्टाइल से अक्सर चर्चा में आ जाती हैं।

(image credit: haniaheheofficial instagram)

हाल ही में हानिया का साड़ी लुक सामने आया है जिसे फैंस को काफी पसंद कर रहे हैं।

(image credit: haniaheheofficial instagram)

हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना साड़ी लुक शेयर किया है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

(image credit: haniaheheofficial instagram)

हानिया ने ऑफ व्हाइट चिकनकारी खादी सिल्क साड़ी पहनी है। वहीं गोल्डन बॉर्डर साड़ी को और भी क्लासी लुक दे रहा है।

(image credit: haniaheheofficial instagram)

इस साड़ी को हानिया आमिर ने मैचिंग कट स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया है और गोल्डन शॉल के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है।

(image credit: haniaheheofficial instagram)

हानिया ने साड़ी के साथ स्लिक बन हेयर स्टाइल चुना है। उन्होंने इसे पिंक गुलाब के साथ डेकोरेट किया है।

(image credit: haniaheheofficial instagram)