1. बालों को ट्रिम करें -समय पर ट्रिमिंग करवाना बहुत जरूरी होता है। आप बालों को सही बनाए रखने के लिए 4 से 8 सप्ताह के बीच में बालों को ट्रिम करवा सकते हैं।
2. हीट स्टाइलिंग से बचें-हीट स्टाइलिंग से बचना जरूरी होता है, क्योंकि इससे बाल ड्राई और रूखे हो सकते हैं।
3. बालों की ऑयलिंग करें -सर्दियों में बाल ज्यादा ड्राई और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में बालों को पोषण और प्रोटीन देने के लिए ऑयलिंग करना फायदेमंद हो सकता है।
4. डीप कंडीशनिंग करें-हाइड्रेटिंग हेयर मास्क लगाने से बाल मुलायम, शाइनी बनते हैं। आप अंडा, शहद, केला, नारियल तेल हेयर मास्क अप्लाई कर सकते हैं।
5. बालों को ढककर रखें -सर्द हवाओं और बर्फ के संपर्क में आने से बाल अधिक डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में अपने बालों को ठंडी हवाओं से बचाने के लिए बालों को कवर कर सकते हैं।
6. गर्म पानी से बाल धोने से बचें -गर्म पानी बालों और स्कैल्प से प्राकृतिक नमी और ऑयल को कम कर देता है।इसके बजाय आप अपने बालों को गुनगुने पानी से धो सकते हैं।
7.घरेलू नुस्खे आजमाएं – बाहर के केमिकल वाले प्रोडक्ट से बचें और घर पर बने नुस्खों का प्रयोग करें ।