Red Section Separator
Hair Tips
For
Dandruff
आप अपने बालों की सही तरह से देखभाल करेंगे तो ये कोमल, मुलायम और घने रहेंगे।
बालों की रूसी से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद
कर सकते हैं।
नीम के पत्तों को पीस कर उनका पेस्ट बनाएं और इसे सिर पर लगाएं। इससे रूसी कम
हो सकती है।
लहसुन को छीलकर कूट लें और उसको तेल में ब्राउन करें। फिर इस तेल को ठंडा करके सिर पर लगाने से रूसी कम हो सकती है।
प्याज़ का रस नींबू के साथ मिलाकर बालों में लगाएं और 15
-20 मिनट बाद धो लें। रूसी को कम करने में मदद कर सकता है।
मेथी दानों को रात भर पानी में भिगोकर रखें, और सुबह उन्हें पीसकर बालों में लगाने से भी
रूसी कम होती है।
दही को बालों में लगाकर 20-30 मिनट रखकर धोनें से रूसी को कम हो जाती है।
सिडर विनेगर को पानी के साथ मिलाकर बालों में लगाएं और फिर धो लें।
See more