Red Section Separator

गुरु अगस्त में नक्षत्र परिवर्तन कर देश दुनिया के साथ मानव जीवन को प्रभावित करेंगे। गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ होगा तो कुछ राशियों की टेंशन बढ़ेगी। जानें गुरु गोचर का किन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव-

गुरु का नक्षत्र परिवर्तन

धन संपदा के कारक गुरु राशि परिवर्तन की तरह नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। गुरु के नक्षत्र परिवर्तन का कुछ राशियों पर शुभ तो कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ता है। गुरु 20 अगस्त को मृगशीर्ष नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं। मृगशीर्षा को मृगशिरा या मृगशिर नक्षत्र भी कहा जाता है।

रक्षा बंधन से ठीक एक दिन पहले गुरु करेंगे गोचर

गुरु इस नक्षत्र में 28 नवंबर तक विराजमान रहेंगे। आपको बता दें कि इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में गुरु का नक्षत्र गोचर रक्षा बंधन के ठीक एक दिन बाद होगा। गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशि वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

वृषभ राशि वालों पर प्रभाव

कार्यस्थल पर सीनियर्स आपके काम से नाखुश हो सकते हैं। इस अवधि में आप मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं। इस अवधि में आपको कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता प्राप्त करने में मुश्किलें आएंगी।

तुला राशि पर गुरु गोचर का प्रभाव

तुला राशि वालों के लिए गुरु का नक्षत्र परिवर्तन टेंशन बढ़ा सकता है। गुरु नक्षत्र परिवर्तन की अवधि में आप पैसों से जुड़े मामलों में विशेष सावधानी बरतें। पारिवारिक जीवन में उठा पटक हो सकती है।

गुरु नक्षत्र परिवर्तन से तुला राशि वालों की बढ़ेगी टेंशन

मानसिक तनाव बढ़ सकता है। आर्थिक रूप से आप कमजोर हो सकते हैं। खर्च की अधिकता से मन परेशान रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। परिवार का सहयोग न मिलने से भी परेशान रहेंगे।

कुंभ राशि वाले रहें सतर्क

गुरु नक्षत्र गोचर से कुंभ राशि वालों को धन हानि हो सकती है। इस अवधि में किसी को रुपए-पैसे उधार न दें और न ही निवेश करें। महत्वपूर्ण निर्णय फिलहाल के लिए टाल दें।