भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर इस मुकाबले की दूसरी पारी में एक ऐसा कारनामा किया है जिसे आज किसी भी भारतीय जोड़ी ने नहीं किया
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में 201 रनों की साझेदारी की है, यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है
इससे पहले किसी भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 200 रन के आंकड़े को पार नहीं किया था, राहुल और यशस्वी ने मिलकर ऐसा कर दिखाया है
इससे पहले साल 1986 में सुनील गावस्कर और के श्रीकांत ने भारत की पहले विकेट के लिए 191 रनों का साझेदारी की थी
38 सालों के बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इस रिकॉर्ड को तोड़ एक नया कीर्तिमान अपने नाम पर स्थापित कर दिया
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में 205 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, उन्होंने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया
केएल राहुल ने इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल का साथ काफी अच्छे से दिय,। हालांकि उनके पास भी इस मैच में शतक जड़ने का एक अच्छा मौका था, लेकिन वह 77 रन बनाकर आउट हो गए
केएल राहुल को इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने आउट किया और दोनों बल्लेबाजों के बीच हुए इस ऐतिहासिक साझेदारी को तोड़ा