Red Section Separator

EPFO Centralised Pension System

केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (Centralized Pension Payments System) अर्थात् CPPS का पायलट रन हाल ही में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। 

इससे देश के किसी भी जगह मौजूद कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के सदस्यों के लिए पेंशन पेंमेंट ऑर्डर्स (PPO) के ट्रांसफर के बिना ही आसान और सुचारू पेंशन वितरण किया जा सकेगा

पिछले सप्ताह केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत CPPS के पायलट रन के सफल समापन होने की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 29 और 30 अक्टूबर 2024 के मध्य जम्मू-कश्मीर और करनाल क्षेत्र के 49 हजार से ज्यादा EPS पेंशनभोगियों के अक्टूबर 2024 के लिए करीब 11 करोड़ रुपये पेंशन जारी करने के साथ पायलट रन पूर्ण हुआ है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि CPPS की मंजूरी, EPFO के मॉडर्नाइज़ेशन में मील का पत्थर है और पेंशनभोगी अब देश में कहीं भी, किसी भी बैंक, ब्रांच से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे। 

सरकार के इस पहल से पेंशनभोगियों के लिए लंबे समय से चली आ रही चुनौतियों का समाधान होगा और एक आसान, सरल और कुशल डिसबर्समेंट मेकैनिज्म काम करेगा।

नया CPPS सिस्टम को जनवरी 2025 तक, EPFO के IT modernization project Centralized IT Enabled System (CITES 2.01) को जनवरी 2025 तक लागू कर दिया जाएगा और इससे EPFO के 78 लाख से अधिक EPS पेंशनभोगियों को फायदा होगा।