हर साल कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी मनाया जाता है। इस साल 09 नवंबर 2024 को गोपाष्टमी मनाया जा रहा है।
गोपाष्टमी के दिन भगवान कृष्ण जी के साथ गायों और उनके बछड़ों की पूजा-अराधना करने का विधान है।
मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने इन्द्र के प्रकोप से गोकुलवासियों को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत अपने उंगली पर उठा लिया था।
वहीं 7 दिन निरंतर वर्षा के बाद इन्द्रदेव ने अष्टमी तिथि को अपनी हार स्वीकार कर ली थी। इसलिए इस दिन गोपाष्टमी मनाई जाती है।
गोपाष्टमी के दिन वृद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है। साथ ही इस दिन भद्रा का भी साया रहने वाला है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, गोपाष्टमी के दिन गायों को भोजन खिलाना चाहिए और शाम को गाय के साथ बछड़े की विधिवत पूजन करना चाहिए।
माना जाता है कि इस दिन श्यामा गाय को भोजन कराने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और सारे संकट दूर होते हैं।
इस वजह से यह पर्व गौ माता की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित माना गया है।