गूगल ने आज 25 अक्टूबर, शुक्रवार को बॉलीवुड गायक केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ को उनकी संगीत प्रतिभा के लिए एनिमेटेड डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है।
केके ने इस दिन 1996 में दिवंगत गायक केके का पहला गाना 'छोड़ आए हम' से पार्श्वगायक के रूप में शुरुआत की और इसी दिन गाना रिलीज हुआ था।
बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नथ का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था।
केके ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण किया और संगीत के क्षेत्र में आने से पहले कुछ समय तक मार्केटिंग में काम किया था।
केके बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने अपने तीन दशक लंबे करियर के दौरान हिंदी में 500 से ज़्यादा और तेलुगु, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में 200 से ज्यादा गाने गाए।
गायक केके के 'खुदा जाने' के रोमांटिक धुनों से लेकर 'आंखों में तेरी' और 'तू ही मेरी शब है' के कोमल स्वरों ने लाखों श्रोताओं के दिलों को छू लिया है।
हृदयाघात के कारण इस दिग्गज गायक का 31 मई, 2022 को कोलकाता के नजरूल मंच में उनके संगीत कार्यक्रम के कुछ घंटों बाद निधन हो गया।
केके को उनके कार्य के लिए छह फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकन और दो स्टार स्क्रीन पुरस्कार मिले, इसके साथ ही कई अन्य पुरस्कार और सम्मान भी मिले।