मोहम्मद शमी को चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है
इसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में चुना गया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया
अब कई मीडिया रिपोर्ट में शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए भी कयास लगाए जाने लगे है, हालांकि शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है
एक रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए वापसी दूसरे हॉफ में हो सकती है
राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं
मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि अगर शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं जाते हैं तो मेरा मानना है कि वह बंगाल के लिए उपलब्ध रहें
एक साल बाद प्रतिस्पर्धी मैच में उतरे शमी ने इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई
शमी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट, 101 वनडे मैचों में 195 विकेट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं
पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे, तब उन्होंने कुल 24 विकेट हासिल किए थे