Red Section Separator
स्वर्ण मंदिर
पंजाब के अमृतसर मे स्थित है
इसे दरबार सहिबा भी
कहा जाता हैं ।
स्वर्ण मंदिर का निर्माण 16 वीं सदी में अर्जुन देव जी ने किया था ।
स्वर्ण मंदिर का सरोवर गुरु राम दास जी ने बनवाया था ।
स्वर्ण मंदिर की उँचाई लगभग 12.5 मीटर है ,इसके निर्माण मे शुध्द सोने का इस्तेमाल हुआ है ।
स्वर्ण मंदिर के चारो द्वारों को चार दिशाओं का प्रतिक माना जाता है,जो सबकी समानता की भावना को दर्शाते
हैं ।
इसका उद्देश्य लगभग 350,000 से ज्यादा लोगों को एक साथ भोजन करवाने का है ।
स्वर्ण मंदिर मुख्य धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ भारत के सबसे प्रसिध्द पर्यटन स्थलों मे से एक हैं ।
See more