Red Section Separator

NRRMS Recruitment 2024

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी (NRRMS) ने 4000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य अभ्यर्थी दिनांक 11 नवंबर 2024 से 28 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद: 4572, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर: 63 पद, अकाउंट्स ऑफिसर: 128, टेक्नीशियन असिस्टेंट: 221, डेटा मैनेजर: 460, MIS मैनेजर: 383, MIS असिस्टेंट: 594, मल्टी-टास्किंग ऑफिशियल: 561, कंप्यूटर ऑपरेटर: 776, फैसिलिटेटर: 670 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री साथ में वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।

आयु सीमा : अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होना चाहिए।

फीस : जनरल, ओबीसी, एमओबीसी के लिए 350 रुपए, एससी, एसटी के लिए 250 रुपए तथा वैलिड बीपीए सर्टिफिकेट होल्डर्स के लिए 250 रुपए है।

सैलरी : पद के अनुसार 21,250 - 35,760 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया : चयन के लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। जिसमें जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज और क्वांटिटेव एप्टिट्यूट 150 अंक, कंप्यूटर नॉलेज से 50 और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (प्रेक्टिकल) से 50 अंकों के प्रश्न पूछे तथा कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट 50 अंकों की होगी।

आवेदन की प्रक्रिया : ऑफिशियल वेबसाइट nrrmsvacancy.in पर जाएं फिर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें, अप्लाई हियर लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरें। फीस जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।