Red Section Separator

How much gold can a woman keep

देश में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही है। घरेलू बाजार में भाव 77000 रुपये प्रति दस ग्राम के नज़दीक पहुंच गया है। इसी बीच लोग सोने को लेकर नया सवाल पूछ रहे है।

इन सबके बीच क्या आप जानते हैं कि भारत में शादीशुदा महिला अपने पास कितना सोना रख सकती है।

भारत के इनकम टैक्स नियमों के तहत सोना रखने के नियम समय समय पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता रहता है। हम आपको उन्हीं दिशानिर्देश की जानकारी दे रहे हैं।

इनकम टैक्स अधिनियम के अनुसार, एक विवाहित महिला 500 ग्राम तक सोना रख सकती है।

बता दें इसे लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने इसे लेकर कुछ नियम तय कर रखे हैं, जिससे ज्यादा सोना रखने पर Tax लगता है।

वहीं अगर बात की जाए तो जिन लड़कियों की शादी नहीं हुई है वे 250 ग्राम तक सोना या सोने के जेवर अपने पास रख सकती हैं।

इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक पुरुष चाहे वह विवाहित हो या अविवाहित अपने पास 100 ग्राम तक सोना रख सकता है।

अगर आपके पास इससे अधिक मात्रा में सोना पाया जाता है, तो फिर अतिरिक्त Gold पर टैक्स लागू होगा।

अगर आपको सोना फैमिली में मिला है, तो उस पर तब तक कोई टैक्स लागू नहीं होता जब तक कि आप उसे बेचने का फैसला नहीं करते।