glenn maxwell: नाबाद पारी की बदौलत मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स को नॉकआउट में पहुंचाया, देखें
(image credit: starsbbl instagram)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला बिग बैश लीग के 14वें सीजन में जमकर बोलता हुआ दिखाई दे रहा है।
(image credit: starsbbl instagram)
जिसमें होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में मैक्सवेल ने 76 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया।
(image credit: starsbbl instagram)
मेलबर्न स्टार्स की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के खोकर 219 रन का स्कोर बनाया था।
(image credit: starsbbl instagram)
वहीं होबार्ट हरिकेंस की टीम लक्ष्य पीछा करते हुए 19.3 ओवर्स में 179 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई।
(image credit: starsbbl instagram)
ग्लेन मैक्सवेल जब बल्लेबाजी मैदान में आए तब मेलबर्न स्टार्स की टीम का स्कोर 10.4 ओवर्स में 3 विकेट पर 81 रन था।
(image credit: starsbbl instagram)
यहां से उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ब्यू वेबस्टर के साथ दोनों के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली।
(image credit: starsbbl instagram)
मैक्सवेल ने अपनी 76 रनों की नाबाद पारी में 5 चौके और 6 छक्के भी लगाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 230 से अधिक का रहा।
(image credit: starsbbl instagram)
ग्लेन मैक्सवेल को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
(image credit: starsbbl instagram)