Geeta Basra Pics: ग्लैमरस अदाओं से गीता बसरा ने चलाया हुस्न का जादू, देखें तस्वीरें

(image credit: geetabasra instagram)

गीता बसरा ने क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया।

(image credit: geetabasra instagram)

यूके के पोर्ट्समाउथ में रहने वाले पंजाबी परिवार के घर 13 मार्च 1984 के दिन जन्मी गीता को कभी एक्टिंग पसंद नहीं था।

(image credit: geetabasra instagram)

गीता बसरा बचपन से ही क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं, परंतु किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

(image credit: geetabasra instagram)

गीता बसरा ने अचानक ही एक्टिंग की ओर रूख किया और उन्होंने लंदन में चार-पांच साल तक फिल्मों में काम किया।

(image credit: geetabasra instagram)

इसके बाद गीता ने मुंबई का रुख किया और उनको जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने का मौका मिल गया।

(image credit: geetabasra instagram)

गीता बसरा इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'दिल दे दिया है' में नजर आईं। लेकिन यह फिल्म कामयाब नहीं रही।

(image credit: geetabasra instagram)

गीता ने साल 2015 में भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी कर ली। जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से पूरी तरह दूरी बना ली। 

(image credit: geetabasra instagram)