Gautam Adani in Mahakumbh: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी परिवार के साथ पहुंचे महाकुंभ, हाथ में करछी थाम बनाए महाप्रसाद
(image credit: gautam adani x handle)
आज यानी मंगलवार को अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पत्नी प्रीति अडानी और बहू के साथ महाकुंभ में पहुंचे।
(image credit: gautam adani x handle)
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में अडानी ग्रुप चेयरमैन ने पहुंचकर भक्तों के लिए महाप्रसाद तैयार कर उन्हें बांटते हुए नजर आए।
(image credit: gautam adani x handle)
महाकुंभ में बनाए जा रहे किचन में गौतम अडानी पहुंचकर हाथ में करछी उठा ली और इस्कॉन के सदस्यों के साथ महाप्रसाद बनाते दिखे।
(image credit: gautam adani x handle)
इस दौरान उनके साथ महाकुंभ पहुंचीं उनकी पत्नी प्रीति अडानी और बहू ने महिलाओं के साथ मिलकर प्रसादसेवा में सहयोग दिया।
(image credit: gautam adani x handle)
बता दें कि महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए अडानी ग्रुप और इस्कॉन साथ मिलकर हर दिन महाप्रसाद वितरण कर रहे हैं।
(image credit: gautam adani x handle)
उन्होंने प्रसाद बनाया और बांटने के अलावा भक्तों के साथ लाइन में खड़े होकर महाप्रसाद लेते हुए भी नजर आए।
(image credit: gautam adani x handle)
महाकुंभ में भक्तों के लिए प्रसाद बनाने के बाद गौतम अडानी सेक्टर-3 स्थित VIP घाट पहुंचे और परिवार के साथ पूजा अर्चना की।
(image credit: gautam.adani instagram)
गौतम अडानी महाकुंभ में पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे और उनके साथ पत्नी और बेटे व बहू भी नजर आए।
(image credit: gautam.adani instagram)