कांग्रेस के पूर्व नेता और पार्टी के प्रखर प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ पंत ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भाजपा का दामन थाम लिया।
गौरव ने इसके बाद पीसी करते हुए कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने के गम्भीर आरोप भी लगाए और पीएम मोदी की तारीफ की।
तो आइयें जानते हैं कौन हैं गौरव वल्लभ पंत जो कांग्रेस के फायरब्रांड प्रवक्ता के तौर पर काफी चर्चा में रहे।
साल 1977 में जन्मे गौरव वल्लभ मूल तौर पर जोधपुर के पीपाड़ गांव के रहने वाले हैं। पाली के बांगड़ कॉलेज से उच्च शिक्षा हुई हैं।
कॉलेज की शिक्षा में वे गोल्ड मेडलिस्ट रहे। इसके अलावा वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं में भी गौरव को कोई पछाड़ नहीं पाता था।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबितपात्रा से एक टीवी डिबेट में हुई उनकी मुठभेड़ में उन्हें रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया।
एक ट्रिलियन में कितने शून्य होते हैं। पात्रा ने इसपर गोलमोल जबाव देते हुए अंग्रेजी में कहा कि ये सवाल राहुल गांधी से पूछा जाना चाहिए।
चुनावों के दौरान विरोधी पार्टी का मजाक उड़ाने वाली मौजूदा मानसिकता से अलग गौरव अपने कंपीटिटर से सहजता से तर्क करते रहे हैं।
गौरव की अर्थव्यवस्था पर मजबूत पकड़ है। वे मधु कोड़ा के सीएम रहते झारखंड सरकार के वित्त सलाहकार रह चुके हैं।
आज उन्होंने मीडिया में साफ़ कहा कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते हैं इसलिए कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं।
See more