Gauahar Khan Hot Look: थाई हाई स्लिट ड्रेस में गौहर खान का स्टाइलिश अंदाज, तस्वीरें देख फैंस हुए कायल

(image credit: gauaharkhan instagram)

गौहर खान टीवी तथा बॉलीवुड की अभिनेत्री और रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 की विनर हैं।

(image credit: gauaharkhan instagram)

एक्ट्रेस गौहर खान अपने बेबाक अंदाज और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती है।

(image credit: gauaharkhan instagram)

गौहर खान सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और इस बार उनका हॉट लुक देखने को मिल रहा है।

(image credit: gauaharkhan instagram)

इस तस्वीर में गौहर खान वन शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

(image credit: gauaharkhan instagram)

एथनिक हो या वेस्टर्न गौहर हर तरह के आउटफिट में जान डालना बखूबी से जानती है।

(image credit: gauaharkhan instagram)

गौहर का ये आउटफिट बिलकुल सिंपल, साथ में मेकअप भी लाइट रखा हुआ है और हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने शानदार बनाया है। 

(image credit: gauaharkhan instagram)

गौहर खान ने इस आउटफिट में बहुत कूल नजर आ रहीं हैं, वहीं गले में उन्होंने कोई नेकलेस कैरी नहीं किया है।

(image credit: gauaharkhan instagram)