Red Section Separator

GAIL Recruitment 2024

गेल इंडिया लिमिटेड में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर समेत ढेरों पदों पर वैकेंसी निकाली हैं।

ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 11 दिसंबर 2024 से पहले ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कुल पदों की संख्या : 261, जिसमें सीनियर इंजीनियर : 98 पद, सीनियर ऑफिसर : 130 पद, ऑफिसर : 33 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग कैमिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पावर/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/एलएलबी/एमबीए/ या संबंधित क्षेत्र में बैचलर आदि की डिग्री न्यूनतम 65% अंकों के साथ होनी चाहिए।

अधिकतम आयु : सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर पद के लिए 28 वर्ष, ऑफिसर (लैबोरेट्री) के लिए 32 वर्ष, ऑफिसर (सिक्योरिटी) के लिए 45 वर्ष और ऑफिसर (ऑफिशियल लैंग्वेज)के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी गई है।

सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों को 60,000-1,80,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं, ऑफिसर पद पर अभ्यर्थियों की सैलरी 50,000-1,60,000 तक होगी।

उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू आदि चरणों के जरिए किया जाएगा

आवेदन के दौरान जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी ईडब्ल्यूएस (NCL) वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, SC, ST, PWD वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।