Red Section Separator

गब्बर का बड़ा ऐलान...भारत नहीं  पड़ोसी देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रिटायरमेंट ले चुके हैं, उन्होंने इसी साल क्रिकेट को  अलविदा कह दिया था

हालांकि वह अब रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों की  T20 लीग में खेलते नजर आते हैं

शिखर धवन अब नेपाल की लीग में खेलते नजर आएंगे, इसका आधिकारिक ऐलान भी हो चुका है

 नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) की फ्रैंचाइजी कर्नाली याक्स ने आगामी संस्करण के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को अपने साथ जोड़ा है

38 साल के धवन कर्नाली के चौथे विदेशी खिलाड़ी होंगे, इससे पहले वेस्टइंडीज के चैडविक वाल्टन, पाकिस्तान के हुसैन तलत और हांगकांग के बाबर हयात को भी फ्रैंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर चुकी है

कर्नाली याक्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया, जिसमें शिखर धवन नेपाल प्रीमियर लीग से जुड़ने का ऐलान करते नजर आ रहे हैं

धवन ने कहा कि, वह नेपाल प्रीमियर लीग में खेलने के लिए आ रहे हैं, वह कर्नाली याक्स के लिए खेलेंगे और नेपाल के लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हैं 

नेपाल प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में शिखर धवन के अलावा जिम्मी नीशम, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद और बेन कटिंग भी खेलते नजर आएंगे

इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से  संन्यास लेने वाले धवन ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच  अप्रैल में खेला था, वह IPL 2024 में पंजाब किंग्स की  कप्तानी करते नजर आए थे