Red Section Separator
फ्यूचर का स्मार्टफोन
स्मार्टफोन्स के फ्यूचर को लेकर एक्सपर्ट्स तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं।
किसी को लगता है कि साल 2030 के आते-आते स्मार्टफोन्स पूरी तरह से बदल जाएंगे।
दुनियाभर में तमाम लोग फ्यूचर का स्मार्टफोन तैयार करने में लगे हुए हैं। ऐसे ही कुछ लोगों ने एक स्टार्टअप शुरू किया, जिसका नाम Humane है।
Humane के सीक्रेट टेक की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। ऐपल के पूर्व कर्मचारियों ने इस कंपनी को लगभग 5 साल पहले बनाया।
जब कंपनी ने स्क्रीनलेस फ्यूचर को रास्ता दिखाया यानी ऐसा फ्यूचर जहां स्मार्टफोन तो होंगे, लेकिन उनकी स्क्रीन नहीं होगी।
कंपनी ने हाल में ही अपना पहला प्रोडक्ट टीज किया है, जो फ्यूचर में स्मार्टफोन्स को रिप्लेस कर सकता है।
अप्रैल महीने में इमरान ने एक शो में अपने इस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी थी, जिसका वीडियो बाद में लीक हुआ।
इमरान ने इस शो में Humane के एक छोटे से डिवाइस को दिखाया, जो स्मार्टफोन्स को रिप्लेस कर सकता है।
इसके बारे में बात करते हुए इमरान चौधरी कहते हैं, 'हम ये बताना चाहते हैं कि ये एक्सपीरियंस स्क्रीनलेस और बिना किसी दिक्कते के मिलता है।
इसकी मदद से आप कम्प्युटिंग की पावर आप आसपास रहते हुए एक्सेस कर सकते हैं।
इससे उस समस्या को ठीक किया जा सकता है, जिसकी वजह से हम पिछले काफी समय से कटे-कटे से फील कर रहे हैं।
Click Here