बिग बॉस के 16वें सीजन का आगाज हो गया है। इस बार 14 लोगों ने बतौर कंटेस्टेंट शो में भाग लिया है।

 फिल्मकार साजिद खान बिग बॉस 16  के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट है। 

कई सालों से टीना दत्ता के बिग बॉस में आने की खबर चल रही थी। पर टीना हर बार फैंस का दिल तोड़ देती थीं। 

जबलपुर के रहने वाले शालिन भनोट ने अपने करियर की शुरूआत रियलिटी शो रोडीज से की थी। इसके बाद वो नच बलिये 4 के विनर बने। 

मान्या सिंह ने मिस इंडिया 2020 का ताज जीतने वाली मान्या सिंह एक ऑटो ड्राइवर की बेटी हैं। मान्या मिस इंडिया रनरअप रही हैं। 

   बिग बॉस के हर सीजन में कोई ना कोई भोजपुरी स्टार जरूर आता है. खेसारी लाल, रवि किशन और निरहुआ के बाद अब सौंदर्या शर्मा बिग बॉस 16 में आने वाली हैं।

 निम्रत कौर अहलूवालिया टेलीविजन की जानी-मानी बहू हैं। निम्रत छोटी सरदारनी शो से चर्चा में आई थीं। 

 

अंकित ने टीवी शो उडारियां के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी। वे टीवी के  पॉपुलर शो को अलविदा कह चुके हैं

 प्रियंका चाहर उडारियां सीरियल में तेजो का किरदार निभाने के लिये जानी जाती हैं। 

 सिंगर अब्दु रोजिक बिग बॉस के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। अब्दु अपनी सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं।