खरगोन में हिंदू संस्कृति और संस्कार संस्था द्वारा हिंदू बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए नि:शुल्क शिविर आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में बच्चियों द्वारा सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया जा रहा है।

खरगोन शहर के विवेकानंद कॉलोनी स्थित पार्क में लगभग 200 से अधिक हिंदू बेटियों को प्रशिक्षित महिला ट्रेनर द्वारा आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

एक माह तक चलने वाले इस शिविर में जुडो कराटे के साथ पंच मारना और लाठी चलाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि संकट के समय बच्चियां स्वयं की रक्षा कर सकें।

शिविर की खास बात यह है कि बच्चियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और बच्चियों के आते और जाते समय उपस्थिति भी दर्ज की जा रही है।

महिला प्रशिक्षक अन्नपूर्णा सिकरवार का कहना है कि आजकल छोटी बच्चियों के साथ गलत हरकत हो रही है, बच्चियां बाहर निकलती हैं तो डर बना रहता है। 

प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बच्ची का कहना है कि हम अपनी तो रक्षा कर सकें, साथ ही हमारे साथ चलने वाली लड़कियों की भी सुरक्षा हम खुद कर सकें। हम केवल हथियारों से नहीं बल्कि हमारे हाथों की ताकत से भी बचाव कर सकते हैं।

शिविर के आयोजक का कहना है कि इस प्रकार के शिविर बच्चियों को केवल शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनाते है। शिविर के माध्यम से संगठित होने का भी अच्छा संदेश पहुंच रहा है।