देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। भारत के पास पहली बार जी20 की मेजबानी आई है।

इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष नेता भाग लेने वाले हैं। इस मौके को भारत भी कई तरह से भुनाने का प्रयास कर रहा है।

जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले सभी प्रतिभागियों को देश की डिजिटल क्षमताओं से अवगत कराना उनमें से एक है।

सरकार की योजना है कि इस दौरान जी20 के डेलिगेट्स को भारत की उपलब्धियों के बारे में पता चले। जैसे डिजीलॉकर, आधार और यूपीआई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार की योजना है कि सम्मेलन के दौरान यूपीआई के माध्यम से सभी डेलिगेट्स को पैसे भेजे जाएं।

सरकार सभी डेलिगेट्स का वॉलेट बनवा रही है। जी20 सम्मेलन के दौरान सभी के वॉलेट में एक-एक हजार रु यूपीआई से ट्रांसफर किए जाएंगे।

वे इन पैसे का उपयोग शिखर सम्मेलन पर लगे स्टॉल से सामान खरीदने में कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार की कोशिश है कि दूसरे देशों के वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं को पता चले कि डिजिटल पेमेंट भारत में अब कितना आसान हो चुका है।