Red Section Separator

Negativity दूर करने के लिए इन  बातों को करें फॉलो, जिंदगी हो जाएगी शानदार

नेगेटिव बोलने वालों के बीच में रहना छोड़ें हंसमुख स्वभाव के और पॉज़िटिव सोच रखने वालों के साथ ही समय बिताएं। 

          योगा पर करें फोकस योग करने से आपके अंदर पॉज़िटिव एनर्जी आती है. ध्यान लगाने से आप ख़ुद को स्ट्रेस फ़्री महसूस करेंगे

        अच्छी किताबें पढ़ें आपके भीतर कई प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए किताबें पढ़ना शुरू कर दें।

हॉबी को करें फ़ॉलो आपको जो काम करने में सबसे ज़्यादा मजा आता है उस एक्टिविटी में खुद को व्यस्त रखें इससे आपका मूड भी अच्छा होता है ।

       हंसना है बेहद ज़रूरी खुद को स्ट्रेस फ़्री रखने के लिए उदास रहने की बजाय मुस्कुराना सीखें

      नींद को दें प्राथमिकता   एक्सरसाइज की तरह नींद भी एंजायटी का एक एंटीडोट है। 

निकोटीन और अल्कोहल से परहेज करना है जरूरी .