Red Section Separator

Feng  Shui  Tips

फेंगशुई के कुछ खास टिप्स से करियर में तरक्की के रास्तों पर आगे बढ़ा जा सकता है।

घर के उत्तर दिशा में वर्ल्ड मैप लगाने से करियर में अपने लक्ष्यों को लेकर स्पष्ट मिलती है। 

कमरे या बेडरूम की बड़ी अलमारी में चीजों को व्यवस्थित ढंग से रखें और यहां पर चीजों को ज्यादा फैलने दें।

दक्षिण-पूर्व दिशा में कछुआ, बैंबू प्लांट, विंड चाइम, ड्रीम कैचर या क्रिस्टल लोटस समेत फेंगशुई के लकी आइटम्स को रखें।

फेंगशुई के अनुसार, कार्यक्षेत्र में अपने वर्कस्पेस की साफ-सफाई का ध्यान रखें।

कार्यक्षेत्र में तरक्की करने के लिए अपनी टेबल पर फेंगशुई हाथी रख सकते हैं।

किस्मत चमकाने के लिए लकी कैट को घर या ऑफिस में रखना बेहद शुभ माना गया है।

फेंगशुई के ऐसे उपयोग से करियर में खूब तरक्की मिलती है और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।