उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एशिया के सबसे बड़े रामगढ़झील में बढ़ रही सुविधाओं को देखते हुए अब क्रूज के बाद झील में तैरते हुए रेस्टोरेंट में का लुत्फ उठाया जा सकेगा।
सीएम योगी ने आज रामगढ़ताल में बने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का बटन दबाकर उद्घाटन किया। जिसके साथ यह क्षेत्र पर्यटन और खानपान के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है।
अब यहां पर्यटकों को रामगढ़ताल में ‘फ्लोट’ नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलेगी। जहां सिर्फ 250 रुपये में लोग भरपेट भोजन का आनंद ले सकेंगे।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को संचालित करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक ने बताया हैं कि ग्राउंड फ्लोर से पहले और दूसरे फ्लोर तक लिफ्ट की भी सुविधा है।
ग्राउंड फ्लोर पर बने फूड कोर्ट में शुद्ध शाकाहारी लजीज व्यंजनों की सुविधा है और पहले फ्लोर पर संगीतमय अंदाज में पार्टी का आनंद लिया जा सकेगा।
वहीं दूसरे फ्लोर में खुले में बैठकर ताल का दीदार करने के साथ लजीज व्यंजनों का मजा लिया जा सकेगा। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का डिजाइन ऐसी है कि इसमें बैठकर रामगढ़ताल की खूबसूरती दीदार किया जा सकेगा।
इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की लंबाई 100 फीट तथा चौड़ाई 33 फीट और क्षमता 150 लोगों की है। 50 की संख्या में स्टॉफ भी मौजूद रहेगा। फ्लोट के निर्माण पर तकरीबन 10 करोड़ रुपये खर्च की गई है।