बेंगलुरु में आज यानी 16 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच का पहला दिन रहा।
किंतु बारिश के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हुआ तो लोगों ने खूब मजे लिए और BCCI को ट्रोल भी किया गया।
हद तो यह हो गई कि मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। अब यह मैच कल 17 अक्टूबर को सुबह सवा नौ बजे शुरू होगा।
बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्रास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल (15 अक्टूबर) तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को पहले मैच का पहला दिन था।
परंतु इस मैच के पहले दिन ही बारिश की वजह से खेल शुरू ही नहीं हो पाया। यहां तक कि मैच में टॉस भी नहीं हो पाया।
अब मैच कल आनी 17 अक्टूबर को सुबह सवा नौ बजे शुरू होगा।
लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मजे लिए। यूजर्स ने कहा कि आखिरकार BCCI पहले से ऐसी वेन्यू क्यों चुनता है, जहां बारिश होने की संभावना रहती है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारत का बांग्लादेश के साथ कानपुर टेस्ट भी बारिश के लपेटे में आया था, परंतु उस मुकाबले में टीम के बैटर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम ने आखिरी 2 दिनों में पूरा मैच पलटकर अपने नाम किया था।