Red Section Separator

भारत की पहली अभिनेत्री

दुर्गाबाई कामत भारतीय फिल्मों में पहली महिला अभिनेत्री थी । इनका जन्म 1899 में हुआ था 

 दुर्गाबाई कामत ने दादा साहेब फाल्के की फिल्म मोहिनी भस्मासुर में काम किया था।

इनके पति का नाम आनंद नानोस्कर था, जो मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स में इतिहास के शिक्षक थे।

फिल्म में काम करने बाद दुर्गाबाई कामत का समाज से बेदखल कर दिया था। साथ ही उनकी फिल्म का भी बहिष्कार किया था ।

 दुर्गाबाई कामत का तलाक भी हो गया था और तलाक के बाद दुर्गाबाई एक सिंगल मदर बनीं।

 कहा जाता है कि इसके बाद दुर्गाबाई को कहीं काम नहीं मिला, तो बच्चो की परवरिश के लिए मजबूरन उन्हें नौकरानी बनकर काम करना पड़ा।

1997 में दुर्गाबाई कामत नें  दुनिया अलविदा कह दिया था ।