Red Section Separator

Firecrackers Burning Remedies

अगर पटाखों से हाथ जल जाए, तो घबराने के बजाय तुरंत सही कदम उठाने से जलन कम हो सकती है और घाव जल्दी भर सकता है।

हाथ को तुरंत ठंडे पानी में डालें अगर हाथ पर जलन महसूस होती है, तो उसे तुरंत ठंडे (बहुत ज्यादा ठंडे नहीं) पानी में डालें। ठंडा पानी जलन को कम करता है।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें एलोवेरा में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जलन और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। 

एंटीबायोटिक क्रीम का उपयोग करें यदि त्वचा पर छाले या गंभीर जलन हो, तो तुरंत एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं। एंटीबायोटिक क्रीम संक्रमण से बचाव करती है।

हल्दी और शहद का मिश्रण लगाएं हल्दी और शहद का मिश्रण एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक कार्य करता है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और शहद त्वचा को नमी प्रदान करता है। 

बर्फ का उपयोग ना करें जलने पर बर्फ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे त्वचा को और अधिक नुकसान होता है। 

साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें जले हुए जगह को साफ, सूखे और पतले सूती कपड़े से ढकें। इससे संक्रमण का खतरा कम होता है। 

प्राकृतिक तेलों का उपयोग करें पेट्रोलियम जेली, नारियल का तेल या फिर लैवेंडर ऑयल का हल्का उपयोग भी जले हुए स्थान पर किया जा सकता है। इससे त्वचा मुलायम रहता हैं।