Red Section Separator

WhatsApp पर आपको किसने किया है ब्लॉक, इन तरीकों से जानें चुटकियों में... 

डिजिटल युग में दुनिया भर के करोड़ों लोग वॉट्सऐप का उपयोग कर रहे हैं.

वॉट्सऐप के माध्यम से आप आसानी और जल्द से जल्द किसी भी शख्स से जुड़ सकते हैं. 

लेकिन कई बार ऐसा होता है जब वॉट्सऐप यूजर को उसका कोई स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट ब्लॉक कर देता है और यूजर को भी नहीं होती.

यदि आपको किसी भी कॉन्टैक्ट को लेकर शंका हो रहा है तो आप इन तरीकों से जान सकते हैं कि आपको ब्लॉक किया है या नहीं. 

आप अपने किसी कॉन्टैक्ट का ऑनलाइन स्टेटस या लास्ट सीन नहीं देख पा रहे, तो यह हो सकता है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया हो.

यदि अपने किसी कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो नहीं देख पा रहे हैं तो यह ब्लॉक करने का संकेत हो सकता है. वहीं कुछ WhatsApp यूजर अपनी प्रोफाइल को खाली रखना भी पसंद करते हैं.

अब यह हिंट मिलता है कि आपने किसी कॉन्टैक्ट को वॉट्सऐप पर मैसेज किया, किंतु बहुत दिन बीतने के बाद भी वे सिंगल ग्रे कलर टिक के साथ दिखाई दे रहा हो. 

बता दें कि आप अगर अपने कॉन्टैक्ट को वॉट्सऐप कॉल नहीं जा रहा हैं तो यह ब्लॉक होने का सूचक माना जा सकता है. ब्लॉक होने पर रिसीवर को कॉल-मैसेज नहीं मिलते.