IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया, जहां कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई गई
इस दौरान एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा जिसने आईपीएल ऑक्शन में सिर्फ 13 साल की उम्र में अपना नाम बड़ा कर लिया
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बिहार के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी हैं
वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है
वैभव सूर्यवंशी एक उभरते हुए भारतीय स्टार बल्लेबाज हैं, वैभव के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान काम नहीं रहा, उन्होंने इसे हासिल करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है
वैभव जब सिर्फ 10 साल के थे, तब उनके पिता संजीव सूर्यवंशी को अपनी खेती की जमीन बेचनी पड़ी थी, उस वक्त उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं था कि सिर्फ तीन साल के अंदर उनका बेटा आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रच देगा
वैभव के पिता संजीव, बिहार के समस्तीपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव मोतीपुर में रहते हैं, वह एक किसान हैं
संजीव ने कहा कि, वह सिर्फ उनका बेटा नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है, उनका बेटा इस समय अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में है, उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है
वैभव के पिता ने अपने बयान में आगे कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी के आशीर्वाद ने वैभव की यात्रा में हमेशा मदद की है