इनको आप किसी भी तरह की ड्रेस, शॉर्ट्स ,स्वीललेस कपड़ों के साथ कैरी कर सकती है.
श्रग का लुक स्मार्ट ही नहीं आपको काफी फैशनेबल भी दिखाता है.
ये श्रग पहनने पर गर्मी नहीं लगती और हल्की लेयरिंग मौसम के हिसाब से परफेक्ट दिखती है.
स्लीवलेस ड्रेस के साथ उसकी लंबाई का फ्लोरल श्रग पहना है. आप इसमें स्वीव्स वाला श्रग भी कॉपी कर सकती हैं.
अगर आपके पास प्लेन स्लीवलेस ड्रेस है तो उसके साथ ड्रेस की लेंथ का प्रिंटेड श्रग ले सकती हैं और अगर प्रिंटेड ड्रेस है तो प्लेन श्रग पहनें
जींस के साथ प्रिंटेड श्रग थोड़ा एथनिक लुक दे रहा है. इसका लुक थोड़ा फ्लेयर वाला है लेकिन आप चाहें तो प्रिंटेड कम फ्लेयर का श्रग जींस के साथ पहन सकते हैं.
ब्लैक श्रग का लुक भी स्टाइल में टॉप पर है. इसे आप ब्राइट कलर के टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं.
जींस के साथ प्रिंटेड श्रग थोड़ा एथनिक लुक दे रहा है. इसका लुक थोड़ा फ्लेयर वाला है लेकिन आप चाहें तो प्रिंटेड कम फ्लेयर का श्रग जींस के साथ पहन सकते हैं