Red Section Separator

Nia Sharma  Desi  Look

टीवी की दुनिया की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा अपने लेटेस्ट लुक को लेकर फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

इन तस्वीरों में निया शर्मा का देसी अवतार देखने लायक है।

निया शर्मा मल्टीकलर और डिजाइन वाले लहंगा और ब्लाउज सेट में किसी अप्सरा सी हसीन लग रहीं हैं।

निया शर्मा ने लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है, जो उनके इस लुक में एक्स्ट्रा ग्रेस जोड़ने का काम कर रहा है।

निया शर्मा ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को मांग टीका, झुमके, नथ और गले में हैवी हार के साथ एक्सेसराइज किया।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निया शर्मा ने इन्हें कैप्शन दिया- सजना सवरना तो हमारे खून में होता है।

निया शर्मा की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस- खूबसूरत नारी और गॉर्जियस और प्यारी जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

ग्लॉसी मेकअप के साथ मैच करते हुए निया शर्मा ने इस दौरान अपने बालों को पीछे की तरफ खुला छोड़ा है।

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT