Red Section Separator

Siyadevi  Waterfall  Balod

सियादेवी जलप्रपात में लगभग 40 फीट की ऊंचाई से चट्टानों को चीरता हुआ गिरता पानी लोगों को आकर्षित कर रहा है।

बालोद जिला के नारागांव जंगल में स्थित मां सियादेवी मंदिर के पास वाटर फॉल आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। 

इस प्राकृतिक सौंदर्य को देखने न केवल बालोद जिला के लोग बल्कि दूरदराज के लोग भी पहुंच रहे है। 

हर साल बरसात के दिनों मे इस वाटर फाल का नजारा बेहद मनोहारी रहता है। 

बारिश के मौसम में पानी बढ़ जाने से अब झरने की आवाज दूर से ही सुनाई देने लगी है। 

यही कारण है कि पर्यटक अपनी गाड़ी से उतरते ही झरने की आवाज सुनकर सियादेवी मंदिर की ओर दौड़ पड़ते हैं। 

जिले के अनेक पर्यटक स्थलों में से एक, सिया देवी मंदिर में वर्ष भर श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। 

बता दें कि यह धार्मिक पर्यटक स्थल है जो सियादेवी मंदिर शक्ति और सुंदरता का अनोखा संगम है।